शिमला, 20 अप्रैल। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार को शिमला जिले के बलदेयां स्थित राज्य अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित अग्निशमन सेवा सप्ताह के समापन समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने अग्निशमन विभाग की क्षमता को बढ़ाने के लिए 13 नए अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाई। साथ ही मुख्यमंत्री ने जल्द ही 700 नए होमगार्ड कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की।
समारोह के दौरान अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आपातकालीन स्थितियों में बचाव और अग्निशमन कार्यों का जीवंत प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री ने विभाग के जवानों के साहस, समर्पण और सेवाभाव की सराहना की। उन्होंने कहा कि अग्निशमन, होमगार्ड और पुलिस कर्मियों का कार्य जोखिम से भरा होता है और ऐसे हालात में जान-माल की रक्षा करना न केवल कर्तव्य बल्कि एक पुनीत सेवा भी है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वर्ष 2009 में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए दो अग्निशमन कर्मियों—शहीद जोगिंद्र पाल और शहीद घनश्याम—के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए अग्निशमन सेवाओं को आधुनिक बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इस दिशा में सक्रियता से कार्य कर रही है और वर्ष 2023 की आपदा के दौरान विभाग की भूमिका प्रशंसनीय रही है।
सरकार की नीतियों पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार हिमाचल को आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में अग्रसर है। शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था में सुधार को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य में 100 सरकारी स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना पर विचार किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।
पूर्व की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने सार्वजनिक धन का दुरुपयोग किया, जबकि मौजूदा सरकार ने भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए 2200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया है।
समारोह के दौरान अग्निशमन विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया और परेड की सलामी ली, जिसका नेतृत्व नितिन धीमान ने किया। कार्यक्रम में अग्निशमन सेवा निदेशक सतवंत अटवाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए विभाग की गतिविधियों की जानकारी दी।