मंडी, 10 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गए एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर पर खनन माफिया ने हमला कर दिया। इस हमले में अधिकारी के मुंह पर चोट आई है और उनका एक दांत टूट गया। घायल एसडीएम को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
यह घटना मंडी जिले के विन्दरावनी इलाके में व्यास नदी के किनारे सोमवार शाम को हुई, जब एसडीएम ओम कांत ठाकुर अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे थे। कार्रवाई के दौरान कुछ खनन माफिया से जुड़े लोगों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। मौके पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि दो अन्य हमलावर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
अवैध खनन पर कार्रवाई करने गए थे एसडीएम
जानकारी अनुसार मंडी जिले में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। प्रशासन ने कई बार कार्रवाई की लेकिन खनन माफिया अपनी गतिविधियों से बाज नहीं आ रहे थे। सोमवार को सूचना मिलने के बाद एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर पुलिस बल के साथ विन्दरावनी क्षेत्र में अवैध खनन की जांच के लिए पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने खनन में लिप्त लोगों को रोका और कार्रवाई शुरू की तभी वहां मौजूद खनन माफिया के लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। पहले तो उन्होंने प्रशासन की टीम से बहस की लेकिन जब अधिकारियों ने कार्रवाई जारी रखी तो माफिया के कुछ लोगों ने अचानक एसडीएम पर हमला बोल दिया। इस हमले में एसडीएम ठाकुर को मुंह पर गंभीर चोट लगी और उनका एक दांत टूट गया।
घायल एसडीएम अस्पताल में भर्ती, पुलिस कर रही जांच
हमले के तुरंत बाद प्रशासन और पुलिस की टीम एसडीएम ठाकुर को अस्पताल ले गई जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। डीसी मंडी अपूर्व देवगन, एएसपी मंडी और अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और एसडीएम की कुशलक्षेम जानी।
मंडी पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है। मंडी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी अधिकारी पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।