शिमला, 14 मई। सिटीजन फॉर नेशनल सिक्योरिटी द्वारा मंगलवार को शिमला में सीटीओ से शेर-ए-पंजाब और रीज तक तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत आयोजन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल विशेष रूप से उपस्थित रहे। मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आज का भारत बदल चुका है। यह नया भारत शांति चाहता है, लेकिन आतंक के समूल विनाश के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने यह साफ कर दिया है कि अब टेरर और टॉक साथ नहीं चल सकते। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि "जब-जब खून बहेगा, पानी का रास्ता बंद होगा।
जयराम ठाकुर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर कोई साधारण सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि यह राष्ट्र सम्मान और न्याय की प्रतिज्ञा है, जिसे भारत ने पूरी दुनिया के सामने साकार किया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब पाकिस्तान से कोई बातचीत सिर्फ पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) या आतंकवाद के समूल नाश को लेकर ही होगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन्स और मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया।"
डॉ. बिंदल ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मारे गए आतंकियों को पाकिस्तानी सेना के अफसरों द्वारा दी गई श्रद्धांजलि इस बात का प्रमाण है कि पाकिस्तान राज्य प्रायोजित आतंकवाद को संरक्षण देता है।
यात्रा में व्यापार मंडल, रोटरी क्लब, सिंह सभा समेत बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया।