शिमला, 17 मई। सोलन जिला के वाकनाघाट स्थित बाहरा विश्वविद्यालय में शनिवार को इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट्स (IAP) के सहयोग से आयोजित ‘हिम्क्लेव-2’ की शुरुआत ‘फिजियो रन मैराथन’ के भव्य आयोजन से हुई। इस मैराथन में प्रदेशभर से आए फिजियोथेरेपी छात्र-छात्राओं और अनुभवी विशेषज्ञों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य समाज को नशा मुक्त और दर्द रहित जीवन की ओर प्रेरित करना रहा।
‘हिम्क्लेव-2’ के पहले दिन को प्री-कॉन्फ्रेंस डे के रूप में मनाया गया, जिसमें फिजियोथेरेपी क्षेत्र की चार प्रमुख हस्तियों डॉ. तूहीना शर्मा, डॉ. अमिता अग्रवाल, डॉ. प्रभजोत अनेजा और डॉ. राजेंद्र पाल सिंह ने कार्यशालाएं आयोजित कीं। इन तकनीकी सत्रों के माध्यम से छात्रों को फिजियोथेरेपी की नवीनतम विधाओं, उन्नत उपचार तकनीकों और व्यवहारिक प्रशिक्षण से परिचित कराया गया।
IAP हिमाचल इकाई के पदाधिकारियों डॉ. अनूप, डॉ. अरुण और डॉ. विजय ने जानकारी दी कि सम्मेलन के दूसरे दिन यानी 18 मई को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का भौतिक चिकित्सा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें देशभर से करीब 500 प्रतिभागी भाग लेंगे। इस महत्वपूर्ण आयोजन के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल होंगे।
मीडिया एवं संचार प्रमुख ने बताया कि ‘हिम्क्लेव-2’ का आयोजन IAP और बाहरा विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य फिजियोथेरेपी क्षेत्र में हो रहे नवाचारों, शोध कार्यों और सामाजिक भूमिका को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर उजागर करना है। यह सम्मेलन न केवल विद्यार्थियों को सीखने का मंच देगा बल्कि आने वाले समय में रोजगार और स्वास्थ्य सेवा के नए अवसर भी सृजित करेगा।