शिमला, 15 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में मौसम के कड़े तेवर देखने को मिलेंगे। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में 18 से 20 अप्रैल तक तेज बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ की चेतावनी जारी की है। विभाग की मानें तो चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में 18 और 19 अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है, जबकि 19 अप्रैल को मंडी समेत कुछ अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में भी मौसम बिगड़ सकता है। इसके अलावा शिमला जिले में भी कुछ स्थानों पर 18 और 19 अप्रैल को ओलावृष्टि होने की आशंका जताई गई है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से तूफान चलने की आशंका है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और अन्य अनुकूल मौसमी परिस्थितियों के चलते यह बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश कर रहा है जिससे तेज गति की हवाएं और ऊपरी क्षेत्रों में नमी के कारण मौसम प्रभावित हो सकता है। इसके चलते प्रदेश के मैदानी, मध्यवर्ती और ऊपरी पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि की आशंका जताई जा रही है।
उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा मंडी, कांगड़ा और शिमला जिलों में भी कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। हमीरपुर, सोलन, सिरमौर और बिलासपुर जिलों में भी कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना है। 18 से 20 अप्रैल के बीच रात के समय मध्यम बारिश की संभावना को भी नकारा नहीं जा सकता।
इस बीच खराब मौसम के मद्देनजर पर्यटन स्थलों पर जाने वालों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है। विभाग का कहना है कि अधिकतर पर्यटन स्थलों पर इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है जिससे यात्रियों को दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं। स्थानीय प्रशासन को भी जरूरी सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।
बादलों के बरसने से राज्य के कई भागों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इससे मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप कम होगा वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में पारा गिरने से ठंड लौटेगी। मौसम विभाग के अनुसार 18 से 20 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान सामान्य से 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर सकता है। इस दौरान दिन के तापमान में काफी ठंडक रहेगी।
मौसम विभाग ने इस दौरान तीन स्तर की चेतावनियाँ जारी की हैं। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं ओलावृष्टि को लेकर भी चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बिजली चमकने, अंधड़ और तेज हवाओं के साथ बारिश के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है। इन जिलों में हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है, जबकि मैदानी और निचले पहाड़ी क्षेत्रों जैसे हमीरपुर, सोलन, बिलासपुर और सिरमौर में हवाएं 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।
तेज़ बारिश और ओलावृष्टि फसलों पर भी असर डाल सकती है। इससे मैदानी इलाकों में गेहूं की खड़ी फसल, सब्जियों व पहाड़ी इलाकों में सेब व अन्य फलों को भी नुकसान पहुंच सकता है। इससे पहले बीते हफ्ते हुई ओलावृष्टि से भी सेब के पौधों को नुकसान पहुंचा था।