धर्मशाला, 15 मई। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। इसे केवल अस्थायी रूप से रोका गया है। इसलिए इस पर बेवजह और अनुचित सवाल न उठाएं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने वीरवार को धर्मशाला में तिरंगा यात्रा को संबोधित करते यह बात कही।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के पांच प्रमुख लक्ष्य थे जिनमें उन आतंकी ठिकानों को समाप्त करना जो अब तक अछूते और सुरक्षित माने जाते थे। आतंकवादियों को ढेर करना और उनका सफाया करना। आतंकी संरचनाओं को पूरी तरह जमींदोज करना।इस पूरी कार्रवाई में किसी नागरिक को कोई क्षति न हो और पाकिस्तान की सेना या सैन्य अड्डों पर कोई हमला न हो क्योंकि यह लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ़ थी, पाकिस्तान की सेना के खिलाफ नहीं।
उन्होंने कहा कि यह आतंकवाद के खिलाफ़ युद्ध था और भारत ने इस लड़ाई में न केवल अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त किया, बल्कि यह भी सिद्ध किया कि अब भारत केवल प्रतिक्रिया नहीं देगा, बल्कि निर्णायक रूप से कार्रवाई करेगा।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा आतंक के खिलाफ जब यह हमला हुआ तब 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए गए, जिनमें से 5 पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर (पीओके) में और 4 पाकिस्तान के भीतर स्थित थे। पहली बार भारत ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत जैसे सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र में घुसकर आतंकियों का सफाया किया। यह ऑपरेशन सिंदूर की बड़ी उपलब्धि है। लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के प्रशिक्षण केंद्रों को लक्ष्य बनाकर यह कार्यवाही की गई।