बीकानेर, 21 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर जिले के दौरे पर रहेंगे। भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान में उनका पहला दौरा है। इसको लेकर आमजन, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में खासा उत्साह हैं। प्रधानमंत्री के स्वागत में बीकानेर जिले के मुख्य रास्तों पर होर्डिंग्स और बैनरों के साथ सजावट की गई है। इस दौरान जहां प्रधानमंत्री राजस्थान से ही देश के 103 अमृत भारत के तहत पुनर्विकसित किए गए स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे, वहीं राजस्थान को 26 हजार करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष विमान गुरुवार को सुबह 9:45 बजे बीकानेर के नाल एयरबेस पर उतरेगा। एयरबेस पर थोड़ी देर रुकने के बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से देशनोक के लिए रवाना होंगे।
देशनोक पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री सबसे पहले विश्वविख्यात करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। यहां पूजा-अर्चना के बाद वह देशनोक रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जिसे "अमृत भारत स्टेशन योजना" के तहत अत्याधुनिक सुविधाओं से विकसित किया गया है। प्रधानमंत्री देशनोक, बूंदी, मांडलगढ़ और गोगामेड़ी समेत देशभर के कई रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा बीकानेर से मुंबई के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी कराया जाएगा। इससे पहले एयरबेस पहुंचने पर प्रधानमंत्री का राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा तथा अन्य मंत्री, विधायक एवं जनप्रतिनिधि अगवानी करेंगे।
देशनोक से प्रधानमंत्री मोदी हेलीकॉप्टर द्वारा पलाना गांव पहुंचेंगे, जहां दोपहर 12 बजे वे जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में प्रधानमंत्री 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें मुख्य रूप से सड़क, रेलवे और सीमावर्ती इलाकों में डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने बुधवार को एक्स पर लिखा कि ये योजनाएं न केवल आवाजाही को सुगम बनाएंगी, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा को भी मजबूत करेंगी।
पलाना गांव में जनसभा के लिए प्रशासन और भाजपा संगठन की ओर से भव्य तैयारियां की गई हैं। सभा स्थल पर एक लाख से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। यहां 54 ब्लॉक बनाए गए हैं, जिनमें वीवीआईपी, मीडिया और महिलाओं के लिए अलग से ब्लॉक आरक्षित किए गए हैं। गर्मी को देखते हुए सभा स्थल पर 50 बेड वाला अस्थायी अस्पताल बनाया गया है, जिसमें भर्ती की सुविधा सहित दवाओं का पर्याप्त इंतजाम किया गया है। हर ब्लॉक में 100-100 वाटर कैम्पर और टैंकर तैनात रहेंगे, ताकि किसी को पानी के लिए भटकना न पड़े। इसके अलावा 100 चल शौचालय, 15 एंटी स्मॉग गन वाहन और तीन मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं।
आईसीयू को रखा गया रिजर्व
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में आईसीयू और ऑपरेशन थिएटर को विशेष रूप से रिजर्व रखा गया है। एक मेडिकल टीम देशनोक में रहेगी जिसकी कमान डॉ. आर.के. काजला के पास होगी, वहीं दूसरी टीम प्रधानमंत्री के काफिले के साथ रहेगी, जिसकी अगुवाई डॉ. श्यामलाल मीणा करेंगे।
दौरे को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। प्रशासन की ओर से शिक्षा विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि सभी ब्लॉकों के पीईईओ अपने क्षेत्र के शिक्षकों को कार्यक्रम में भेजने की जिम्मेदारी निभाएं।
कानून मंत्री ने किया सभा स्थल का निरीक्षण
इस बीच केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बुधवार को सभा स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि भारत ने आतंकवाद की फैक्ट्री को नष्ट किया है, जो पाकिस्तान जैसे देशों द्वारा संचालित की जाती है। यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि देशहित में एकजुटता का है। पाक आतंकियों को ट्रेनिंग देता है, शस्त्र देता है, उनको प्रमोट करता है और दूसरे देशों में आतंकवादी घटनाएं करवाता है। दुनिया को यह समझाने के लिए सांसदों का दल बनाया है, विपक्ष इस पर विरोध उठा रहा है। अभी विराेध का समय नहीं है। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, चम्पालाल गेदर, अशोक प्रजापत, दीपक पारीक, मनीष सोनी, महावीर रांका सहित अनेक जने मौजूद रहे।