अयोध्या, 07 जनवरी। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने रविवार को मंदिर निर्माण कार्य का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को कुछ जरूरी निर्देश दिए। आगामी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर नृपेंद्र मिश्रा के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े एक पदाधिकारी के मुताबिक मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा के लिए अयोध्या पहुंचे नृपेंद्र मिश्रा ने बैठक से पहले ट्रस्ट के सदस्यों के साथ मौका मुआयना किया। राम मंदिर निर्माण का कार्य अपने अंतिम चरण में है।
नृपेंद्र मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए बाकी तैयारी समय से पूरी कर ली जाएगी। मिश्रा ने कहा कि उन्होंने इंजीनियरों के साथ मंदिर मार्ग का निरीक्षण किया। रास्ते में धूप और वर्षा से बचाव के लिए बनाए गए कैनोपी स्थल भी देखा। इसके अलावा स्कैनर बिंदु और तलाशी केंद्र का भी निरीक्षण किया। इसके आगे मंदिर की सीढ़ियां हैं।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में मीडिया कवरेज के लिए अस्थायी मीडिया सेंटर की स्थापना होगी। यह मीडिया सेंटर 20 से 22 जनवरी तक संचालित रहेगा। सूचना विभाग के उप निदेशक मुरलीधर सिंह ने बताया कि सुरक्षा समिति और एसपीजी के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक होने के बाद मीडिया कवरेज संबंधी अन्य बिंदुओं की जानकारी दी जाएगी। मीडिया संबंधी जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7080510637 पर संपर्क किया जा सकता है। अस्थायी मीडिया सेंटर में इंटरनेट और कंप्यूटर आदि की व्यवस्था रहेगी।