हमीरपुर, 10 अप्रैल । हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो. प्रेम कुमार धूमल का जन्मदिवस बुधवार को उनके समीरपुर स्थित आवास पर हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उन्हें शुभकामनाएं अर्पित कीं।
इस विशेष मौके पर उनके पुत्र, पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में भाजपा विधायक विपिन परमार, हंस राज, सुधीर शर्मा और हमीरपुर से विधायक आशीष शर्मा सहित प्रदेश भर से कई भाजपा नेता उपस्थित रहे। नेताओं ने केक काटकर और बधाई गीत गाकर पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिवस मनाया।
अनुराग ठाकुर ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रो. धूमल को आज भी जनता का अटूट स्नेह प्राप्त है। उन्होंने कहा, "यह उनके कार्यकाल की लोकप्रियता और जनसेवा का प्रमाण है कि लोग आज भी उन्हें सच्चे मन से याद करते हैं।"
हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सहायता को लेकर अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "मोदी सरकार ने हिमाचल के लिए हमेशा दिल खोलकर सहायता की है, लेकिन कांग्रेस नेता धन्यवाद देने की बजाय अफवाहें फैलाने में लगे रहते हैं। वे दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों के साथ फोटो खिंचवाकर आते हैं और फिर जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं।"
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कांग्रेस अधिवेशन में दिए गए बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग ठाकुर ने सवाल उठाया कि कांग्रेस सरकार ने जनता से किए कौन-कौन से वादे पूरे किए हैं। उन्होंने कहा कि केवल घोषणाएं करने से नहीं, बल्कि ज़मीन पर काम करने से नेतृत्व साबित होता है।
राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए ठाकुर ने कहा, "कांग्रेस के शासनकाल में देश बम धमाकों और आतंकवाद से जूझ रहा था, जबकि मोदी सरकार ने आतंकियों को विदेशों से पकड़कर भारत लाकर न्याय दिलाने का काम किया है। अब वे भारतीय न्यायालयों में सजा पाएंगे और उन्हें फांसी तक दी जाएगी।
वक्फ बोर्ड से जुड़े मामलों पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, "कांग्रेस ने सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को दबाकर वक्फ बोर्ड को अनुचित लाभ पहुंचाया। मोदी सरकार ने पारदर्शिता लाकर यह सुनिश्चित किया कि बोर्ड की आय का उपयोग मुस्लिम समाज के वास्तविक कल्याण के लिए हो। हमारी सरकार ने न्याय और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी है।"